Sunday , January 19 2025

NCC कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के गार्डन एरिया की साफ सफाई की। इस अभियान के अंतर्गत कैंडेट्स ने एनसीसी रूम एवं महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

महाविद्यालय के एनसीसी इकाई की प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने छात्राओं के कार्य को प्रोत्साहित कर उनके मनोबल को बढ़ाया। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कैडेट्स के कार्य की सराहना की एवं इसी प्रकार सामाजिक कार्यों से जुड़े उनके दायित्व को भी समझाया।