Sunday , January 19 2025

छात्राओं ने कागज पर उकेरी भावनाओं की अभिव्यक्ति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में छात्राओं को चित्रात्मक अभिव्यक्ति का अवसर मिला। महाविद्यालय में छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए विविध क्लब संचालित हैं। बीए, बीएससी, बी.कॉम तथा बी.एड. की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। छात्राओं ने जीवन के विविध रंगों को चित्रों के रूप में कागज पर आकार दे अपनी भावनाओं को चित्रात्मक अभिव्यक्ति दी।

प्राचार्या निशा गुप्ता के निर्देशन में रचनात्मक कला क्लब इंचार्ज डा. रश्मि श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर बी.एड. विभाग) द्वारा चित्रात्मक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. विभा यादव, डा. वंदना यादव, डा. वसीम जेहरा, डा. अनुपम, डा. आयुषी जैसवाल ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।