Saturday , January 11 2025

Lucknow Metro : एसआर ग्रुप के स्टूडेंट्स ने की सैर, समझी प्रणाली

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो ने शुक्रवार को एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के बी.टेक छात्रों के लिए एक गाइडेड एजुकेशनल दौरे का आयोजन किया। इस दौरे में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जहां उन्हें स्टेशन के कामकाज और ट्रेन संचालन पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। शैक्षिक ब्रीफिंग के बाद छात्रों ने मुंशीपुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट के बीच फन मेट्रो राइड का आनंद लिया। 

लखनऊ मेट्रो नियमित रूप से छात्रों के लिए ऐसे दौरों का आयोजन करता है ताकि उन्हें शहर की विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली को करीब से देखने और सीखने का अवसर मिल सके। कॉलेज/स्कूल इसी तरह के शैक्षिक दौरों का आयोजन करवाने के लिए लखनऊ मेट्रो टीम से upmrclpress@upmrcl.co.in पर संपर्क कर सकते हैं।