Friday , September 20 2024

FUN रिपब्लिक मॉल : अपने पैट्स के साथ घूम सकते हैं मॉल, मिलेगी ये छूट

बेघर जानवरों का सहारा बनेगा FUN रिपब्लिक मॉल

14 अप्रैल को फन रिपब्लिक मॉल में फ्री पार्किंग के साथ मिलेगी पैट्स को एंट्री

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल ने 14 अप्रैल को पालतू जानवरों को उनका परिवार दिलाने का बीड़ा उठाया है। वो लावारिस या पालतू जानवर जिनकी कोई केयर करने वाला नही होता। ऐसे पालतू जानवरों को बचाने का जिम्मा लखनऊ की कुछ संस्थाओं ने उठाया है, यह संस्थाएं इन सभी पैट्स की देखभाल उनके खान पान का पूरा ख्याल रखती हैं। फन रिपब्लिक मॉल ने इस संस्थाओं से बात की और इन्हे अपने मॉल में बुलाकर इनकी मदद करने की ठानी है।

14 अप्रैल को मॉल में सभी संस्था वाले अपने पैट्स को लेकर इस आशा में मौजूद रहेंगे कि उनके पैट्स को एक परिवार मिल जाए, उनका दुख दर्द बांट सकें। इसके अलावा 14 अप्रैल को लखनऊ में जिस किसी के पास भी पैट है वह अपने पैट के साथ मॉल घूमने आ सकता है।

लखनऊ में ऐसा पहली बार होगा जब किसी मॉल में पैट्स घूमने आएंगे, बात यही नहीं खत्म होती है। जो पैट्स पैरेंट्स मॉल आएंगे, उनके लिए एक दिन की पार्किंग बिल्कुल फ्री होगी। पैट पैरेंट्स को पार्किंग कूपन इन्फॉर्मेशन डेस्क से लेना होगा। इस पल को और बेहतर बनाने के लिए 12 अप्रैल से फन रिपब्लिक मॉल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ग्राहकों को ऑनलाइन कांटेस्ट भी खेलने को मिलेगा। जिसमे पार्टिसिपेट कर  ढेरो उपहार भी जीत सकते हैं।

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया कि 14 अप्रैल का दिन हमारे लिए काफी खास है। हमे उम्मीद है पैट एडॉप्शन से बेहसहारा जानवरों को परिवार मिल जाएगा। फन रिपब्लिक मॉल लखनऊ के लोगों के लिए उनके दोस्त की तरह है जो उनके शॉपिंग से लेकर मनोरंजन हर चीज का पूरा ख्याल रखता है।