Saturday , January 11 2025

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने आयोजित किया होली मिलन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या  पर सोमवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आम्रपाली अवध अपार्टमेंट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ने किया। भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने अतिथियों का स्वागत किया।

आम्रपाली अपार्टमेंट परिवार के संरक्षक आरके त्यागी, गिरीश सेठी, किशोर चतुर्वेदी, भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह, वेद प्रकाश राय, राष्ट्रीय सचिव अम्बरीश को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।

लोक गायक अवधेश, एसपी चौहान, सुरेश कुशवाहा, रविशंकर देहाती, सुरेश शुक्ला ने होली गीतों को प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।