लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमृतपाल मौर्या, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, एवं लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सहमीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने अन्य पार्टी से आए हुए बड़ी संख्या में पार्षद एवम पार्टी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पार्टी एवं संगठन द्वारा तय किया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है। जैसा की शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है आपके जुड़ने से और आपके जुटने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। मैं आप सभी का पार्टी से जुड़ने पर बहुत स्वागत एवम अभिनंदन करता हूं।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सपा पार्षद मुसव्वीर अली उर्फ मंशू, पूर्व सपा पार्षद नाजिया मुसव्विर, पूर्व सपा पार्षद प्रकाश गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार शर्मा, पूर्व पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी निर्दल नवी अहमद, पूर्व आईपीएस विजय कुमार, अनुपमा कुमार, समाजसेवी पवन गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय अहिर महासभा दिनेश कुमार यादव, गोपाल गौशाला अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता, अनुशील कुमार, विजय शुक्ला, कौशल निगम, सप्त ऋषि मिश्रा, सुनील मिश्रा, रवि अरोड़ा, आदर्श यादव, श्यामू विश्वकर्मा, रामकरण यादव, सत्येंद्र सिंह, आकाश प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह चौहान, विनय कश्यप, नैमिष गुप्ता, संत कुमार चौधरी, सुधीर, शिवम पांडे, रिजवान खान, सनी यादव, आकाश पांडे, सूरत अली, अभिषेक अग्निहोत्री, अखिल वाजपेई, अजमल इस्लाम, राहुल कनौजिया, शांतनु कनौजिया, सुजीत त्रिवेदी, आयुष्य सैनी, अंकित मौर्य, अमन सुफियान, शिवम चेतन कुशवाह, राजेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने सदस्यता ग्रहण की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal