Sunday , January 19 2025

दो दिवसीय 26वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आगाज, छात्राओं ने दिखाया दमखम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में दो दिवसीय 26वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शनिवार को आगाज हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के कर-कमलों और क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सविता सिंह के नेतृत्व में हुआ।

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान खो-खो, जैवलिन थ्रो गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ और खो-खो आदि प्रतियोगिताओं का क्रियान्वयन इन दो दिवसों के भीतर किया जाएगा। 

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ने फ्लैग होस्टिंग, शपथ ग्रहण एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने खेल को मानव व्यक्तित्व के उत्थान का सर्वोच्च माध्यम बताते हुए उन्हें संपूर्ण जीवन में ऊर्जा से ओत-प्रोत रहने के लिए उत्कृष्ट खेल में सदैव प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सविता सिंह के द्वारा विस्तृत रूप से विभिन्न खेलों के नियमों उपनियमों और निर्धारित प्रणालियों का विस्तार से परिचय कराया गया। उद्घाटन सत्र में लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताओं का प्रारंभ किया गया।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक- प्रो. रश्मि विश्नोई, प्रो. शरद वैश्य, प्रो. संजय बरनवाल, प्रो. विनीता लाल, प्रो. सारिका सरकार, प्रो. कंचन लता, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. क्रांति सिंह, डा. श्वेता भारद्वाज, डा. विशाखा कमल, डा. पारुल मिश्रा, डा. रोशनी सिंह, डा. विशाल सिंह, डा. राहुल पटेल, डा. मीनाक्षी शुक्ला, डा. रश्मी अग्रवाल, डा. अरविन्द, डा. ज्योति, डा. सपना जायसवाल, डा. उषा मिश्रा, डा. श्रृद्धा द्विवेदी, डा. राजीव यादव के साथ ही कर्मचारी अमित, सुशील, राजेश, रूद्र, शिव शंकर, बलराम और 200 छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त उद्घाटन सत्र का सफल संचालन डॉक्टर राजीव यादव ने किया।