लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में क्राफ्टिंग इमेज संस्था द्वारा संचालित कराए जा रहे दो कोर्स के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस संस्था से महाविद्यालय का MoU 6 दिसंबर 2022 को हुआ था। सत्र 2023-24 में दो कोर्स फंडामेंटल्स ऑफ इंग्लिश स्पीकिंग एवं इंटरव्यू प्रिपरेशन एंड प्लानिंग कोर्स संचालित कराए गए थे। जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग कर ज्ञान और कौशल का अर्जन किया। सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व दिव्यांशी कुमारी और अलशीफा अंसारी को इंटर्नशिप पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया की आज के युग में स्नातक डिग्री के साथ ही छात्राओं को अपनी रोजगारपरिता वर्धन हेतु अन्य लघु अवधि के कोर्स करने चाहिए। क्राफ्टिग इमेज से निधि शर्मा ने भी इन कोर्स की एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। महाविद्यालय में ये कोर्स शिक्षाशास्त्र विभाग के सांयोज्य में संचालित किए गए। इस अवसर पर प्रो रश्मि बिश्नोई, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. राजीव यादव, डॉ. श्वेता भारद्वाज एवं डॉ. प्रतिमा शर्मा उपस्थित रहें।