Saturday , January 11 2025

ST. JOSEPH : होली की मस्ती में सरोबार हुए टीचर्स, जमकर खेली फूलों की होली

बुरा ना मानो होली है कहते हुए एक दूसरे को दिए मस्ती भरे टाइटल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज का ज्ञान स्मृति सभागार शनिवार को गुलाल और फूलों की खुशबू से महक उठा। मौका था शिक्षक शिक्षिकाओं के होली मिलन समारोह का। जिसमें सीतापुर रोड और रूचि खंड शाखा के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।

रंगोत्सव के इस पर्व को सबने मिलकर बहुत खूबसूरती से मनाया। एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को रंगों के उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहाकि यही त्यौहार हम सभी में प्रेम, उल्लास और उमंग भर देते हैं और हम सब आपसी बैर को भुलाकर एक दूसरे के साथ मस्ती के रंग में डूब जाते हैं।