Saturday , January 11 2025

मत मारो दृगन की चोट रसिया होली में…

फागोत्सव में बरसे फूल, उड़े गुलाल

लोक संस्कृति शोध संस्थान की होली बैठकी 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। होरियारों ने ढोल मजीरे के साथ पारम्परिक फाग गीतों की घूम मचायी। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा फागोत्सव के अन्तर्गत चल रही संगीत बैठकी के चौथे दिन शनिवार को गोमतीनगर के विवेक खण्ड स्थित लिटिल चैम्स स्कूल परिसर में फूलों की होली खेली गयी। ऋचा एवं जीतेश श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों का अबीर गुलाल से स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ लोक गायिका पद्मा गिडवानी ने आज अवध मा होरी धूम मची चहुं ओरी से की। कुमकुम मिश्रा ने श्याम तेरे रंग में, संग होली रंग में, सारी बृज की लगी बृजबाला, अंजलि सिंह ने आज बिरज मा होरी रे रसिया, सुमन पाण्डा ने मत मारो दृगन की चोट रसिया होली में, सरिता अग्रवाल ने मेरो खोय गयो बाजूबंद रसिया होली में, अनीता मिश्रा ने होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कृंज गलिन, शिखा श्रीवास्तव ने होरी खेलें रघुवीरा अवध मा सुनाया।

आभा शुक्ला, अंतरा भट्टाचार्य के साथ ही सुमन मिश्रा, स्नेहा प्रजापति, किंजल, नव्या दवे, मिहिका गांगुली, अविका गांगुली, शीर्षा अग्रवाल, आद्रिका मिश्रा, कर्णिका सिंह, अनिष्का सर्राफ, गुनाश्री आर, शिनॉय, प्रवीन गौड़, स्मिता पांडेय, गार्गी द्विवेदी, विद्याभूषण सोनी आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सौरभ कमल ने कवितायें सुनायीं।

इस अवसर पर संगीत भवन के संस्थापक पण्डित कमल डेविड की जयन्ती पर संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एके पाण्डा, भारतीय वन सेवा के अधिकारी रवि एन., डा. एसके गोपाल, मनीष जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।