Monday , April 14 2025

एसआर ग्रुप : स्टूडेंट्स ने मनाया रंगोत्सव, जमकर की मस्ती

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को होली का समारोह धूम धाम से मनाया गया। जिसमे इंजीनियरिंग व मैनजमेंट के स्टूडेंट्स “रंग बरसे” की धुन पर खूब थिरके। अबीर, गुलाल, रंग लगाकर उत्सव मनाया। सभी फेकल्टी व स्टाफ ने वाईस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान के साथ भी रंगो के इस त्यौहार का जश्न मनाया।

संस्थान के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान सभी को गुलाल लगाकर व गुझिया खिलाकर उनको और उनके परिवार को शुभकामनाये प्रेषित की। उन्होंने कहाकि नशा मुक्ति नशा रहित होकर एक दूसरे के संग रंगोत्सव की खुशियां बांटनी चाहिए।