– छात्रों में तनाव ओर दबाव को कम करने की है पहल
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध संस्थानों को वेलनेस सेंटर स्थापित करने को कहा है। परिसर में स्थापित सेंटर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक स्थिति को मजबूत करेगा। इसके अलावा छात्र इन सेंटर में अपने तनाव, दबाव और मानसिक रूप से परेशान होने पर सहयोग ले सकेंगे।
दरअसल, एआईसीटीई ने संस्थानों में छात्रों के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए वेलनेस सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है। साथ ही परिसर में हैपिनेस को बढ़ावा देने के प्रचार-प्रसार के लिए हैपिनेस रैंकिंग योर वन लाइफ ऐप पर घोषित घोषित किया जाएगा। सभी संस्थान, शिक्षक और छात्र इस ऐप पर पंजीकरण करा सकते हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सभी संस्थानों को इस सेंटर को स्थापित करने के लिए पत्र जारी किया है।