Saturday , January 11 2025

एसजे इंटरनेशनल स्कूल में टॉपशॉट शूटिंग अकादमी का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एसजे इंटरनेशनल स्कूल में बहुप्रतीक्षित “टॉपशॉट शूटिंग अकादमी” का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। इस मौके पर मौजूद सांसद और उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने लखनऊ के महत्वाकांक्षी निशानेबाजों को महत्वपूर्ण रूप से लाभान्वित करने की क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने पिछले एक दशक में स्कूल के प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की।

एक वीडियो संदेश के माध्यम से छात्रों के साथ बातचीत करने वाले ओलंपिक पदक विजेता जीतू राय ने एक अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिए एसजे इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया। जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित प्रशिक्षक ओलंपियनों की अगली पीढ़ी को तैयार करेंगे। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने गीत और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्यालय केंद्रीय कमान के मेजर जनरल सीजे जयचंद्रन और राष्ट्रीय निशानेबाजी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त रचना गोविल ने छात्रों के असाधारण प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।

एसजे इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक प्रबंधक निदेशक पुष्पलता अग्रवाल, निदेशक कर्नल पीके चौधरी (सेवानिवृत्त) और अनुपम चौधरी ने स्कूल परिसर में अकादमी के उद्घाटन पर छात्रों को उनके समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए बधाई दी। पुष्पलता अग्रवाल ने कहाकि एसजे इंटरनेशनल स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। जो शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

निदेशक कर्नल पीके चौधरी ने कहा कि टॉपशॉट निशानेबाजी अकादमी एक अग्रणी पहल है। जिसका उद्देश्य इच्छुक निशानेबाजों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करना है। प्रसिद्ध प्रशिक्षकों और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ, अकादमी शूटिंग चैंपियन की अगली पीढ़ी को तैयार करने के लिए तैयार है।