लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। होली प्रेम और उमंगों का त्यौहार है। ये एक ऐसा उत्सव है जब सभी लोग अपने गिले शिकवे भूल कर उल्लास के वातावरण में समाहित हो जाते हैं। बसंत ऋतु की समाप्ति और फाल्गुन माह भारतीयों के जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उक्त विचार शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में रंगोत्सव पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने व्यक्त किए।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर त्योहार मनाया।छात्राये रंगों के हुलार के साथ शिक्षको के साथ भी पूरी तन्मयता और प्रेम के साथ नृत्य, गायन में उल्लसित रहीं। आज से महाविद्यालय में होली का अवकाश भी घोषित किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal