Saturday , January 11 2025

आदर्श व्यापार मंडल ने टप्पेबाजी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चिनहट कस्बा में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई टप्पेबाजी का खुलासा कर घटना में संलिप्त महिलाओं को जेल भेजने वाली पुलिस टीम को शनिवार को सम्मानित किया गया। चिनहट आदर्श व्यापार मंडल की ओर आयोजित इस सम्मान समारोह में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, महिला उप निरीक्षक राखी सिंह, कांस्टेबल अजय यादव, आकाश यादव व महिला आरक्षी सुनीति चौहान को व्यापार मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

इस मामले का किया था खुलासा

चिनहट कस्बा निवासी संतोष चौधरी के प्रतिष्ठान भुवन ज्वैलर्स में बीते 15 अक्तूबर 2023 को महिलाओं द्वारा टप्पेबाजी की गई थी। सीसीटीवी कैमरा के सहारे चिनहट पुलिस ने डेढ़ माह बाद 29 नवम्बर 2023 को इसका खुलासा किया था। सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश संजय गुप्ता, पार्षद अरुण राय, एसीपी विभूति खंड अनिद्य विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, एसएसआई राम गौतम मुख्य रूप से उपस्थित थे।