Monday , November 25 2024

SRM UNIVERSITY : तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “अनुभूति 2024” का धमाकेदार आगाज़

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुभूति 2K24’ का शुभारंभ जोरशोर से हुआ। 16 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। इस श्रृंखला में गुरुवार को पहले दिन कार्यक्रम का उद्धाटन विश्वविद्यालय के चांसलर ई. पंकज अग्रवाल, प्रो-चांसलर ई. पूजा अग्रवाल, वाईस चांसलर प्रो.(ड़ॉ.) देवेन्द्र कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिन्दल समेत कई गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

उद्घाटन वक्तव्य में चांसलर ई. पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह उत्सव केवल मनोरंजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है। अपितु यह छात्रों के बीच में सृजनात्मकता, समाजिकता व समरसता को प्रोत्साहित करता है। छात्रों में नेतृत्व क्षमता व सांस्कृतिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय समय समय पर आयोजित करता रहा है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है।

सरस्वती वन्दना से शुरु होकर कैफ़ियत (कवि सम्मेलन) तक के सफर में कई ऑन स्टेज तथा ऑफ स्टेज कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संचालित क्लबों ने अपने विशेष कार्यक्षेत्र से संबधित कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। जिनमें प्रमुख क्लब सुरझंकार, एक्सप्रेशन, राज़मत्ताज़, स्नैपशॉट, सृजन, गोल्डेनपेन, मंच जैसे क्लब्स ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रमों में शहर के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों व कॉलेजेस ने प्रतिभागिता की। जिनमें प्रमुख रूप से बीबीडी, इंटिग्रल, लखनऊ विश्वविद्यालय, आईटी कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज एवं अन्य कॉलेजेस की सहभागिता रही।  

प्रथम दिन क्रमशः एकल गायन, समूह नृत्य, रॉक बैण्ड, स्टेज प्ले, लाइव स्केचिंग, लाइव पेंटिंग, फेस पेंटिग, नुक्कड नाटक, शब्द श्रृंखला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। अन्तिम भाग में कैफियत “कवि सम्मेलन” आयोजित  किया गया। जिसमें डॉ. राकेश मिश्रा (तूफान), डॉ. मानसी, अंकुर पाठक, योगेन्द्र योगी ने शिरकत की। विभिन्न कवियों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। मंच संचालन का दायित्व अभिनव श्रीवास्तव ने संभाला।  

कार्यक्रम के अन्तिम पड़ाव पर कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र जीवन में समय की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में वार्षिकोत्सव प्रभारी डॉ. वीना सिंह के साथ ही विभिन्न संकायों के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहें।