Saturday , January 11 2025

बोरा इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज : स्टूडेंट्स को वितरित किया Smartphone


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोडस्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरित किया गया। हरनन्द हाॅल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा, प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती तथा स्व. डीपी बोरा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरम्भ किया। महाविद्यालय के  प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

डा. नीरज बोरा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, इसलिए हमारी सरकार युवाओं को हर वह माध्यम  उपलब्ध कराना चाहती है जिससे वह देश को कामयाबी के उच्चतम शिखर पर पहुँचा सके। आजादी के अमृतकाल में युवाशक्ति ही भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकती है। उन्होंने सरकार की इस योजना से और सशक्त और आत्मनिर्भर युवा बनने के लिए प्रेरित किया।

अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक एवं आभार ज्ञापन उप-प्राचार्या डा. ऋचा दुबे ने किया। स्वागत गीत साक्षी शुक्ला, सरस्वती वंदना आयुषी गोस्वामी एवं गणेश वन्दना मुस्कान द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शरद यादव एवं दिव्यांशी मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा शुक्ला द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार चेतन मिश्रा, सभी संकाय के विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षकगण एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।