लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्या निशा गुप्ता के निर्देशन में डा. रश्मि श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर, बी. एड.) द्वारा सत्र आयोजित किया किया। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए, बीएससी, बी.कॉम तथा बीएड की छात्राओं को शिक्षण के क्षेत्र में रोजगार के संभावनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान शिक्षक बनने हेतु स्नातक स्तर पर क्या विषय चुने जाने चाहिए। शिक्षक बनने हेतु क्या पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इनमें प्रवेश हेतु किस प्रकार तैयारी करें। बीएड, बी एलएड के संदर्भ में विस्तृत जानकारी के साथ ही चार वर्षीय बी.एड. इंटीग्रेटेड कोर्स पर भी विस्तृत चर्चा हुई। सत्र में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।