Saturday , January 11 2025

BBD University : स्मार्ट फोन पाकर खिले स्टूडेंट्स के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास यूनिर्वसिटी के शैक्षिक सत्र 2022 एवं 2023 के सभी विभागों के छात्रो को स्वामी विवेकानन्द यूथ इम्पावरमेन्ट स्कीम उप्र फ्री स्मार्ट फोन/टेबलेट फाॅर यूथ के अन्तर्गत परिसर स्थित डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता आडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास व बीबीडी ग्रुप की वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर डाॅ. एके मित्तल (वाइस चांसलर, बीबीडीयू, डाॅ. एसएमके रिजवी (डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर, बीबीडीयू), सभी डायरेक्टर, डीन एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विराज सागर दास ने कहा कि तकनीकी रूप से युवाओं को सशक्त बनाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई, जिन्होने बीबीडी यूनिर्वसिटी को इसका हिस्सा बनाया। डीजी शक्ति के तहत पूरे प्रदेश में 40 लाख टेबलेट वितरित किया जायेगा।

बीबीडी यूनिर्वसिटी के छात्रो को उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट फोन एवं टेबलेट दिये जाने से छात्रों को नित नये टेक्नोलाॅजी को जानने एवं अपने भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक सिद्व होगा। सभी छात्र बीबीडी यूनिर्वसिटी, उप्र एवं भारत का नाम रोशन करे।कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. एसएमके रिजवी ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उपस्थित सभी गणमान्य लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।