Thursday , September 19 2024

“कैंपस रन” में समानता, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए दौड़े वैज्ञानिक एवं शोध छात्र

सीएसआईआर-सीडीआरआई में एक महीने चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अंतर्गत होंगे अनेक कार्यक्रम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की एक प्रतिष्ठित संस्थान, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में, पूरे मार्च माह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लैंगिक समानता, समता एवं एक समावेशी समाज को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ, सीडीआरआई ने महिलाओं को सशक्त बनाने और जीवन के सभी क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्थान मे विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू की है। 

लैंगिक समानता, सम्मान एवं सशक्तिकरण को बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष 8 मार्च को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम, “महिलाओं पर निवेश: विकास में गति” (इन्वेस्ट इन विमन: एक्सिलरेट प्रोग्रैस) के आधार पर महिलाओं की उपलब्धियों एवं योगदान का पहचान देते हुए समानता, सम्मान एवं सशक्तिकरण की भावना के साथ उत्साहपूर्वक मनाने के लिए सीडीआरआई ने मार्च का पूरा महीना समर्पित किया है।

एक माह तक चलने वाला यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए लोगो डिज़ाइन की प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ। अपने बहुआयामी दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में, सीडीआरआई पूरे महीने विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगा। इनमें मौज-मस्ती, फिटनेस और शानदार कंपनी के आदर्श वाक्य के साथ एक कैंपस रन शामिल है। जिसे शारीरिक फिटनेस को अपनाने एवं दृढ़ संकल्प के साथ शैक्षणिक आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ समानता, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए एक केम्पस रन का आज आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त इस माह के दौरान अन्य कार्यक्रमों में, सीडीआरआई के छात्र और कर्मचारी एक नुक्कड़ नाटक का मंचन करेंगे। जिसमें समकालीन समाज में महिलाओं की चुनौतियों और जीत को उजागर करने वाली मार्मिक कथाएँ प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा, एक कला प्रदर्शनी होगी जिसमे महत्वाकांक्षी कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर अपने अद्वितीय दृष्टिकोण व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। इनोवेटिव टॉक्स जिसे डॉ. सौम्या स्वामीनाथन संबोधित करने वाली हैं, एवं पैनल डिस्कशन भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

इसी तत्वाधान में सीडीआरआई की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन ने रविवार को कैंपस रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और इस महीने भर चलने वाले उत्सव में संस्थान के कार्यबल के बीच समानता और समता लाने के संस्थान के प्रयास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे आधी आबादी पर किया इनवेस्टमेंट संस्थान की प्रगति के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति में भी तेजी लाएगा।

अपने आंतरिक कार्यक्रमों से इतर, सीएसआईआर-सीडीआरआई महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास प्रयासों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है। संस्थान, एसटीईएम (विज्ञान गणित, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स) क्षेत्र की लड़कियों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है। संस्थान को कार्यस्थल में लैंगिक समानता और इक्विटी को बढ़ावा देने के लिए डीएसटी-जेंडर एडवांसमेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ इंस्टीट्यूट (जीएटीआई) कार्यक्रम को लागू करने के लिए संस्थान श्रेणी में पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य वैज्ञानिकों में डॉ. रितु त्रिवेदी, डॉ. नम्रता रस्तोगी, डॉ. संजीव यादव एवं प्रशासनिक अधिकारी रश्मि राठौर ने भी अपने विचार साझा किये। लोगो प्रतियोगिता की विजेता माधवी राणावत ने अपने डिजाइन किए हुए लोगो की थीम के बारे में भी बताया। 

जैसा कि दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है, सीएसआईआर-सीडीआरआई हर जगह महिलाओं के अधिकारों और आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करता है। समानता, सम्मान और सशक्तिकरण के माहौल को बढ़ावा देकर, सीडीआरआई लैंगिक समानता और सामाजिक न्याय का समर्थन करता है।