Saturday , July 27 2024

जनता पुकार रही इस बार भी मोदी : कौशल किशोर

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लांच किया संकल्प पत्र और सुझाव पेटी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्ष 2047 तक विकसित भारत कैसा हो, इसे लेकर संकल्प पत्र के जरिए आम जनमानस भारतीय जनता पार्टी, मोदी सरकार को सीधा सुझाव दे सकते हैं। लखनऊ में सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने संकल्प पत्र और सुझाव पेटी लॉन्च किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से वर्ष 2047 तक विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए हम लोगों से सुझाव मांग रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा करते हुये कहाकि विपक्ष के पास केवल एक विजन है मोदी हटाओ और जनता कह रही है इस बार भी मोदी को लाओ।

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि जनमानस से संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटिका जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर रखी जा रही हैं। दो Led वैन हर विधानसभा में चलेगी, एक एलइडी वैन एक दिन में 10 जगह जाएगी। मतलब दो एलईडी वैन में भाजपा कार्यकर्ता एक दिन में 20 जगह जाकर लोगों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्र करेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहाकि सभी लोग नमो ऐप डाउनलोड कर लें और आप विकसित भारत बनाने के लिए अपना सुझाव स्वयं भेज सकते हैं। इसके लिए नमो ऐप में ऑप्शन है, आप अपना सुझाव भेजने के लिए 9090 9020 24 पर मिस कॉल भी कर सकते हैं।

कौशल किशोर ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। पिछले 10 वर्षों में सभी वर्ग सभी समाज को बिना किसी भेदभाव के सशक्त करते हुए 25 करोड़ भारतीयों का गरीबी से उत्थान हुआ है। उन्होंने कहाकि पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि दिल्ली से जो पैसा जनता को भेजा जाता है उसमें से सरकार के 1 रुपये में से 15 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं बाकी बिचौलिए का जाते हैं। परंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनमानस को शत प्रतिशत लाभ उनके अकाउंट में जाता है कोई बिचौलिया एक पैसे नहीं खा सकता। इसके लिए सर्वप्रथम मोदी सरकार में 51 करोड़ जनधन खातों से गरीबों को बैंकिंग सुविधा दी गई। 

कौशल किशोर ने कहाकि जिस दर्द को किसी ने नहीं समझा उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने समझा, पहले महिलाओं को मजबूरी बस शौंच के लिए बाहर जाना पड़ता था परंतु मोदी सरकार में स्वच्छ भारत मिशन से 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया। उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देकर उन्हें धुएं से आजादी दिलाई गई। लगभग 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से सीधे उनके खाते पर आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है। कौशल किशोर ने कहा कि पहले जिनके घर कच्चे थे, बारिश में जब पानी गिरता था तो रात रात भर उन्हें जागना पड़ता था क्योंकि बहुत लोगों ने बताया जहां वह सोते थे वहां पर पानी टपकता था कभी कोई बाल्टी लगाता था तो कोई रात में छत पर जाकर पन्नी बिछाता, कभी कोई आसपास के पक्के घरों के नीचे खड़े होकर रात गुजारता था, कच्चे घर वाला व्यक्ति पक्के घर वालों के सामने अपने आप को बहुत कमजोर समझता था। परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्द को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया। हर घर जल पहुंचने के लिए जल जीवन मिशन से 14 करोड़ घरों में नल से जल पंहुचाया। पूरे विश्व में जब कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ था तब भी पीएम ने देश के हर एक नागरिक का ख्याल रखा और किसी को भूखा नहीं रहने दिया। गरीब कल्याण अन्य योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला। पीएम स्वनिधि योजना से 78 लाख रेहड़ी, पटरी वालों को बिना गारंटी लोन देकर सशक्त किया गया। किसी गरीब का इलाज ना रुके इसके लिए आयुष्मान भारत से 55 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क उपचार देने का कार्य मोदी सरकार कर रही है।

कौशल किशोर ने कहा कि मोदी सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिनके हम सभी साक्षी बने हैं मोदी सरकार में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर इतिहास रचा गया। आज जम्मू कश्मीर में अमन, चैन, शांति है। कौशल किशोर ने कहाकि वह स्वयं लाल चौक घूम कर आए हैं और वहां के लोगों से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि वहां सब बहुत खुश हैं, अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से उनके व्यापार में बढ़ोतरी हुई है और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हुआ है, इसलिए सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। सदियों से हम सभी जिसकी प्रतिक्षा कर रहे थे जिसके लिए कई राम भक्त शहीद हो गए सदियों संघर्ष के बाद मोदी सरकार में अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ। 15 नए AIIMS, 7 नए IIT और 7 नए IIM मोदी सरकार में बनाए गए इसके अलावा प्रतिदिन 37 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है।

कौशल किशोर ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है इसी प्रतिबद्धता को दिखाते हुए नारी शक्ति वंदन कानून बनाकर 33 % लोकसभा और विधानसभा सीटें आरक्षित करने का फैसला मोदी सरकार में लिया गया। भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था मोदी सरकार में बना और अपना देश विकसित भारत बने, भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें इसके लिए फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील कौशल किशोर ने की। जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि इन्हें नमो ऐप के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का कार्य करेंगे। इस दौरान विधायक जयदेवी कौशल, योगेश शुक्ला, अमरेश रावत भी मौजूद रहे।