Saturday , January 11 2025

बिना भेदभाव पसमांदा मुस्लिम समाज तक सीधे पहुंच रहा योजनाओं का लाभ : जावेद मलिक

जौनपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शाहगंज पैलेस में आयोजित पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि जिस तरह बिना भेदभाव के वर्तमान सरकार में पसमांदा मुसलमानों को हिस्सेदारी मिली है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिला है। उसी तरह पसमांदा मुस्लिम समाज को भी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करना चाहिए। इससे यह सन्देश पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचे कि पसमांदा समाज की चिंता अगर आपने की है तो पसमांदा समाज ने भी वोट देकर अपना हक़ अदा किया है। 

पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष इमरान अहमद ने कहा कि अंत्योदय के पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुँचाने का काम मोदी व योगी सरकार जिम्मेदारी के साथ पूरा कर रही है। इस मौके पर शम्स परवेज़ ने भी पसमांदा मुसलमानों के लिए किये गए कार्यों व सरकार कि योजनाओं से अवगत कराया। सम्मेलन को योगी सोमनाथ, पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. दिलनवाज़, क्षेत्रीय अध्यक्ष इरशाद मुख़्तार, कय्यूम मलिक, आमिर, सलीम, सिराज, आतिश, मुस्ताक अहमद ने भी सम्बोधित किया।