Saturday , January 11 2025

जानकीपुरम में विधायक निधि से बनी सड़कों के लोकार्पण संग एक सड़क का हुआ कार्यारंभ

विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : डा. नीरज बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम में विधायक निधि से बनी विभिन्न सड़कों का लोकार्पण हुआ। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा की उपस्थिति में जहां तीन सड़कें जनता को समर्पित हुईं, वहीं एक सड़क का शिलापूजन व नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया गया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकारें विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। समाज के अन्तिम पायदान तक विकास की रोशनी पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि जानकीपुरम की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास हुए हैं, हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। शनिवार को जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ, उनमें जानकीपुरम नहर रोड पर संजय पांडेय के घर से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण, जानकीपुरम नहर रोड से गड़रियनपुरवा गांव मोड़ तक सड़क डामरीकरण का कार्य, प्रभु इनक्लेव कॉलोनी में गड़रियनपुरवा मार्ग से आ.एन त्रिपाठी के घर होते हुए श्री माहेश्वरी के मकान तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य शामिल हैं। 

इसके अतिरिक्त विधायक डा. नीरज बोरा ने जानकीपुरम तृतीय वार्ड अंतर्गत होरीजॅन सिटी से डीएचटू कॉलोनी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय, नगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, पार्षद दीपक लोधी, सौरभ त्रिवेदी, गोमती त्रिवेदी, आरएन त्रिपाठी, दीपू रावत, गया प्रसाद, संजय पांडेय, डा. अभिषेक श्रीवास्तव, नागेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश सिंह, देवशरण वर्मा, जितेंद्र पांडेय सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।