लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्र बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी में परीक्षोत्सव मनाया गया। प्रथम पाली में प्रवेश देते समय विद्यालय गेट से बाहर हाईस्कूल के सभी 530 परीक्षार्थियों को दही-पेड़ा खिलाकर, टीका लगाकर, आरती व स्वागत गीत गायन के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जिससे सभी परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें।
इस दौरान सभी परीक्षार्थी परीक्षोत्सव से उत्साहित एवं तनाव मुक्त दिखे तथा उनके चेहरों पर मुस्कान दौड़ गयी। उपस्थित अभिभावक भी स्वागत उत्सव देख बहुत खुश थे और सरकार, सिस्टम, विद्यालय एवं प्रशासन की प्रशंसा भी की। कई बच्चों व अभिभावकों की आंखों में खुशी के आंसू तक भर आये।
द्वितीय पाली की इण्टरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थियों का भी भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल एवं प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी परीक्षार्थियों को सफलता की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनायें दीं तथा सबसे बड़े परीक्षा के महाकुम्भ को सफल बनाने की कामना की।