Saturday , January 11 2025

25 फरवरी को एक दूजे का हाथ थामेंगे 121 जोड़े

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मानव एकता एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 25 फरवरी को राज बब्बर गेस्ट हाउस, सरोजनी नगर में होने जा रहे पन्द्रहवें सामूहिक विवाह समारोह में 121 जोड़े वैवाहिक जीवन में प्रवेश करेंगे। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष एलपी सिंह ने बताया कि समारोह से पहले विवाह से संबंधित होने वाले हल्दी आदि प्रमुख कार्यक्रम विधिवत शुरू हो चुके हैं। इस दौरान वर वधू की ओर से रिश्ते नातेदारों में 25-25 लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विदाई के साथ ही वर-वधुओं को घर-गृहस्थी से जुड़ी वस्तुएं प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने पहले भी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर कई बेटियों का घर बसाने का काम किया है। विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों के सहयोग से इस बार भी 121 कन्याओं के जीवन की नई पारी शुरू होगी। दी। इस मौके पर महन्त अवैद्यनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गौरव वर्मा, आयोजन के मीडिया प्रभारी मोहित मिश्रा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।