Saturday , January 11 2025

ललित कला अकादमी अलीगंज में मृगनयनी प्रदर्शनी 21 फरवरी से, ये होगा खास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। त्योहारी सीजन में संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल द्वारा 21 फरवरी से 3 मार्च तक भव्य स्तर पर राज्य स्तरीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी मृगनयनी 2024 का आयोजन किया जाएगा। ललित कला अकादमी अलीगंज में लगने वाली इस प्रदर्शनी में 35 से 40 शिल्पी अपनी स्वनिर्मित कलाकृतियो का प्रदर्शन सह विपणन करेगे।

मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदर्शिनी के प्रभारी एमएल शर्मा ने बताया कि 1930 के दशक की रेशम, किनार, चन्देरी, मसलिन, कॉटन साडियों, देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरी की महेश्वर साडियों, मध्यप्रदेश का विशेष बाग प्रिंट, जिरो 12 जड़ी बूटियों से प्रिंट किया गया है। पंच धातु बेल मेटल की मूर्तियों एवं शिफान मलबरी, केप तथा कोसा एवं इंडिगो प्रिंट की साड़ियाँ, हथकरघा की चादरे, एक जिला एक उत्पाद, चंदेरी, जुट, जरी, जरदोजी, लकड़ी के खिलौने, बाग बटीक सहित अन्य मनभावन हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादन भी रहेगे।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शिनी में बुनकर शिल्पी चौपाल, बुनकरो की कार्यशाला के आयोजन के साथ जरी जरदीजी के व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहनाई वादन एवं अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम का मुख्य उद्देश्य मृगनयनी के माध्यम से प्रर्दशनी आयोजित कर लखनऊ वासियो को उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री एवं बुनकर शिल्पियों को व्यापार एवं रोजगार का मंच उपलब्ध कराना है।