Saturday , January 11 2025

एनयूजे के पदाधिकारियों का पयागीपुर में हुआ जोरदार स्वागत

सुल्तानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रदेश स्तर पर एनयू जे संगठन का विस्तार करने के लिए जनपदवार वृहद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसे लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रम में पहुंचने के लिए वरिष्ठ पत्रकारो का काफिला प्रतापगढ़ जाने के पूर्व सुल्तानपुर के रास्ते पयागीपुर में पहुंचने पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

पयागीपुर चौराहे पर एनयूजे उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना एवं पूर्व सूचना आयुक्त के साथ पूर्व संपादक दैनिक जागरण सुरेंद्र दूबे पूर्व ब्यूरो प्रमुख (यूएनआई), वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी राष्ट्रीय संगठन मंत्री एनयूजेआई एवं पूर्व ब्यूरो चीफ (पीटीआई), के न्यूज़ के कंसलटिंग संपादक के वक्स सिंह, के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान कोषाध्यक्ष यनयूजे एवं संपादक समर सलील का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में सुल्तानपुर की जिला इकाई के प्रभारी जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अगुवाई में संगठन के प्रभारी पदाधिकारी महामंत्री जयशंकर दुबे, उपाध्यक्ष केडी शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, प्रवक्ता रवि दुबे, प्रेम श्रीवास्तव, सुभाष पाठक सहित अन्य पत्रकार शामिल थे। सूक्ष्म वार्ता के दौरान प्रदेश संगठन के समक्ष  कार्यकारी जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने महामंत्री जयशंकर दूबे, केडी शुक्ला के अनुमोदन पर आशुतोष मिश्रा व सुभाष पाठक को संगठन में उपाध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी सौंपी।