Saturday , November 23 2024

लखनऊ उत्तर : शक्ति वन्दन अभियान के तहत सम्मानित हुई महिलाएं

माताओं और बहनों पर केन्द्रित हैं सरकार की योजनायें : ब्रजेश पाठक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शक्ति वन्दन अभियान के तहत लखनऊ उत्तर क्षेत्र में दीनदयाल अन्त्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं समेत विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। 

सोमवार को निराला नगर के माधव सभागार में आयोजित समारोह में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये गये कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहाकि मोदी सरकार की योजनायें माताओं और बहनों पर केन्द्रित है। व्यवस्था की चाभी महिलाओं को सौंपी जा रही है। उनके जीवन स्तर में बदलाव का काम किया जा रहा है। करोड़ों महिलाओं को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित किया गया है। दुनिया की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत से लोगों को लाभ मिल रहा है। आज मोदी की गारण्टी की गाड़ी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए घर घर पहुच रही है। उन्होंने तीन तलाक कानून की चर्चा की। साथ ही आह्वान किया कि मोदी जैसे भाई को आप सभी महिलाओं का साथ जरूर मिलना चाहिए।

क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने का जो काम वर्तमान सरकार ने किया है वह अभूतपूर्व है। शौचालय, आवास, गैस कनेक्शन, राशन से लेकर विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज शायद ही कोई महिला होगी जिन्हें किसी न किसी योजना का लाभ न मिला हो।

इसके पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने शक्ति वन्दन अभियान और पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा की। महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष सीता नेगी, समाजसेविका बिन्दू बोरा, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत तृप्ति बनर्जी को 25 लाख, विजय कुमार को 10 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत तारावती, सुभाषिनी, सुनीता विश्वकर्मा, कोमल व चांदनी को टूल किट, नीलम श्रीवास्तव, रामवती और नूर फातिमा को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत ज्ञानवती यादव, कान्ति, रीना, मिथलेश और शीला को आवास स्वीकृति पत्र दिया गया। दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की मुखिया मणि टंडन, आयना खातून, नीरज कुमारी, संध्या रावत, सुमन सिंह, हेमा कौशर, मेहरून्निसा, सोनिया रावत, शशि पाण्डेय, रामकुमारी त्रिवेदी, मंजू, गीता, गुंजन, सुषमा देवी और गायत्री गोस्वामी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल और महिमा राठौर ने किया। इस दौरान डूडा के परियोजना अधिकारी, शहर मिशन प्रबंधक, सहायक आयुक्त उद्योग वी.डी. चौधरी, बैंकों के प्रतिनिधि व क्षेत्रीय कम्यूनिटी आर्गनाइजर महबीन, दानिश, राहुल आदि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, महामंत्री रामऔतार कनौजिया, मण्डल अध्यक्ष रामशरण सिंह, रमन निगम, पार्षदगण अभिलाषा कटियार, लुबना अली खान, प्रियंका बाजपेयी, रश्मि सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ल, अवधेश त्रिपाठी, मान सिंह यादव, पृथ्वी गुप्ता, राघवराम तिवारी, सीबी सिंह, पूर्व पार्षद कुमकुम राजपूत, रूपाली गुप्ता, सुनील सिंह, राकेश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, शैलेन्द्र मौर्य, अनुराग साहू, दिव्यांशी शुक्ला, नम्रता सिंह श्रीनेत, गुड़िया निगम, सरिता शर्मा, रंजना दुबे, संतोषी कश्यप, ममता पाण्डेय, नीतू सिंह, माला निगम, दीपा मिश्रा, रीता सिंह, विद्या गुप्ता, रश्मि सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व भारी संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं।