Tuesday , September 10 2024

जयंत चौधरी का एनडीए में स्वागत, आरपीआई ने मेरठ रैली में की थी अपील

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की। चौधरी चरण सिंह आजीवन किसानों  के कल्याण के लिए समर्पित रहे। उन्होंने किसानों के जीवन में व्यापक बदलाव के लिए सदैव संघर्ष किया। ये बात आरपीआई के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कही।

पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के जनमानस के अंतर्मन को समझते हैं और जन आकांक्षाओं को सदैव पूरा करते हैं इसलिए आज वह देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि आरपीआई की 1 अक्टूबर 2023 को मेरठ में हुई जन अधिकार रैली में उन्होंने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अपील की थी।

पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि एनडीए गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की एकता, अखण्डता को मजबूत करने का काम कर रही है। किसानों, शोषितों, वंचितों के कल्याण की दिशा में अद्भुद काम हो रहा है। इसलिए एनडीए के साथ आकर देश को मजबूत करें।