Saturday , January 11 2025

AKTU में उद्यमिता और ग्रामीण विकास पर कॉन्क्लेव 7 फरवरी को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं आईआईटी रोपड़ और एंटरप्रेन्योरशिप एंड रूरल डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता और ग्रामीण विकास पर एक दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। विश्वविद्यालय सभागार में कॉन्क्लेव का शुभारंभ सुबह दस बजे होगा। इस दौरान तीन तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। जिसमें वक्ता उद्यमिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे। 

कॉन्क्लेव के दौरान उद्यमिता, रोजगार और ग्रामीण विकास के लिए जागरूकता और सहयोग पर मंथन होगा। वहीं उद्यमिता के लिए नॉलेज ट्रांसफर के तहत इनोवेटिव स्ट्रेटजी, तीन फेज में उद्यमिता विकास प्रोग्राम और प्रचार प्रसार पर भी बात होगी। इसके अलावा स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए विशेषज्ञों, सफल स्टार्टअप सहित अन्य लोगों से जुड़ाव पर भी बात होगी। गांव और स्कूल स्तर पर स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने पर भी अनुभव साझा किये जाएंगे। कॉन्क्लेव में विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के प्राचार्य और निदेशक हिस्सा लेंगे।