Thursday , January 23 2025

उत्तराखंड विधानसभा ने रचा इतिहास, यूसीसी बिल पेश, गूंजा जय श्रीराम

देहरादून (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तराखंड विधानसभा के लिए मंगलवार का दिन उस वक्त ऐतिहासिक बन गया जब जय श्रीराम के जयकारों के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को पेश कर दिया। यूसीसी बिल पेश होते ही सदन जय श्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम से गुंजायमान हो गया। वहीं बिल पेश होने के बाद सदन दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित हो गई। 

बिल पेश होने के साथ ही उत्तराखंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा बन गई है, जहां समान नागरिक संहिता विधेयक पर चर्चा हो रही है। देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात भारतीय जनता पार्टी के शुरुआती घोषणापत्रों में से एक रही है। जिसकी शुरुआत उत्तराखंड विधानसभा से होने वाली है। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार इस मामले में रिकॉर्ड बनाने में सफल हो गई है। इसके तहत भारतीय कानून के प्रावधन सभी वर्गों पर एक समान लागू होंगे। उत्तराखंड ऐसा करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है।

इससे पहले इस बिल को रविवार को कैबिनेट बैठक में इस बिल को पास किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इसको लेकर सरकार का रुख स्पष्ट कर चुके हैं। अगर UCC पारित हो गया और राज्यपाल से मंजूरी मिल गई तो उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां समान नागरिक संहिता लागू होगी।