Tuesday , January 7 2025

विश्व कैंसर दिवस पर संगोष्ठी में कैंसर के लक्षण व बचाव पर हुई चर्चा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आईएमए लखनऊ एवं Indian Cancer Society UP Lucknow द्वारा कैंसर जागरूकता एवं संगोष्ठी का आयोजन आईएमए भवन में किया गया। आईएमए लखनऊ की अध्यक्ष डा. विनीता मित्तल ने बताया कि कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी की रोकथाम करने और जागरूकता फैलाने हेतु हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है।

डा. विजय कुमार ने कैंसर जागरूकता में Plastic Reconstruction in Oral Cancer पर अपने विचार रखे। डा. शैलेद्र कुमार यादव ने Lung Cancer, डा. यूएस पाल व डॉ. गौरव सिंह ने Oral Cancer और डा. सुजाता देव ने Cervical Cancer के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डा. विजय कुमार (पूर्व अध्यक्ष आईएमए लखनऊ) ने कहाकि कैंसर जैसी बीमारी के रोकथाम के लिए और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए बहुत सी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा विभिन्न कैम्प, रैली, लेक्चर और सेमिनार आयोजित किये जातें है। यह कार्यकमों सामान्य जनता की ओर फोकस किया जाता है और उन्हे मुख्य रूप से शमिल किया जाता है। इण्डियन कैसर सोसायटी के सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मौके पर डा. एके सिंह (Director PIMS, Greater Noida & President Indian Cancer Society UP Lucknow), विद्या सागर गुप्ता (पूर्व MLA), डा. राकेश सिंह (पूर्व अध्यक्ष आईएमए) डा. मनोज गोविला, डा. एमएल टण्डन, डा. राजीव सक्सेना सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।