Saturday , January 11 2025

AKTU : चेस प्रतियोगिता के लिए कोच नामित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में 6 से 8 फरवरी के बीच आयोजित अखिल भारतीय नॉर्थ जोन चेस पुरूष प्रतियोगिता में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की चेस टीम के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर कोच को नामित किया गया है। कुलसचिव रीना सिंह ने पत्र जारी कर कोच टीम मैनेजर के रूप में गिरीश को नामित किया है।