Saturday , November 23 2024

विकसित भारत की नींव को मजबूती प्रदान करने वाला ऐतिहासिक बजट : डा. नीरज बोरा

लखनऊ। केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा गुरुवार को पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि अंतरिम बजट विकसित भारत की नींव को मजबूती प्रदान करने वाला ऐतिहासिक बजट है। आयुष्मान भारत का बजट बढ़ाने के साथ ही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ देने, मनरेगा के बजट को 60 से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ करने, मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए बजट को दोगुना करने, अनुसंधान और नवाचार के लिए एक लाख करोड़, गरीबों के लिए दो करोड़ मकान, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य असाधारण है। यह बजट प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच को मूर्त रूप देने के साथ ही युवाओं, महिलाओं, गरीबों समेत समाज के सभी वर्गों को संरक्षण देने वाला है। सर्वसमावेशी एवं भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने वाले इस अंतरिम बजट का मैं स्वागत करते हुए वित्तमंत्री को बधाई देता हूं।