लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में काशीराम स्मृति उपवन आशियाना में चल रहे भारत हस्तशिल्प महोत्सव में बुधवार को नवोदय साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा ओम नीरज की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। काव्य पाठ का विषय ‘साहित्य एक धरोहर’ व ‘आराध्य प्रभु श्री राम’ रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्यांगन डांस इंस्टीट्यूट के कलाकारों ने प्रोग्राम प्रस्तुत किया। नृत्य कार्यक्रम अनुपमा श्रीवास्तव व भानवी श्रीवास्तव ने और सोलो सोलो नकुल श्रीवास्तव ने निर्देशित रहा। कार्यक्रम में सानवी, श्रुति, मीमांसा, आराध्या, निहारिका, किशीका ने गणेश वंदना, हनुमान चालीसा, श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन,भरतनाट्यम डांस, लावणी, देश भक्ति डांस, राजस्थानी, कत्थक, पहाड़ी, अवधि बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति दी।