Saturday , October 12 2024

उत्तर प्रदेश महोत्सव : …और जब फिल्मी गानों पर युवा बुजुर्गों ने लगाए ठुमके

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम विस्तार में चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव के 18वें दिन शनिवार को कोरियोग्राफर रोमा श्रीवास्तव के निर्देशन में अद्भुत कार्यक्रम ‘दिल तो बच्चा है जी’* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 80 साल तक के वृद्धजनों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। नृत्य, गायन, फैशन वॉक सब पर दादा दादी की प्रस्तुति देखकर महोत्सव का माहौल आनंदमय हो गया। स्नेहधरा वृद्धाश्रम के लोगों के द्वारा भी प्रस्तुति दी गईं। वृद्धजनों में 65 वर्ष से अधिक उम्र के सिंघल बाबा, रेखा, पूजा, प्रियंका, प्रणव, मधु, इशिका, आरुषि, कृष्णा व संजय ने शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन इशिका श्रीवास्तव एवं विजय गुप्ता ने किया। इसके अलावा वंचित बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनको देख कर लगा की गुदड़ी में लाल छिपे होते है।

इस मौके पर सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष व महोत्सव आयोजक डॉ. अमित सक्सेना, संतोष श्रीवास्तव (भाजपा नेता), संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना सक्सेना, राजेश राज गुप्ता, शैलेन्द्र मोहन, रोमा श्रीवास्तव, शशांक सक्सेना, संजीव सक्सेना, दिव्या शुक्ला, मंजूषा श्रीवास्तव, अपूर्वा कटियार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।