Friday , December 27 2024

उत्तर प्रदेश महोत्सव : स्नेहम सेवा संस्थान व ठाकुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी धमाकेदार प्रस्तुति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्रिया वर्मा, अपूर्वा पाण्डेय व आस्था पांडेय ने “देश मेरा रंगीला…” गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति से देशभक्ति की अलख जगाई तो स्नेहम सेवा संस्थान व ठाकुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राम भजनों व देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जानकीपुरम विस्तार में स्थित बंधु उत्सव वाटिका में चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव के 17वें दिन आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया।

दोपहर में ठाकुर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. सरोज ठाकुर के निर्देशन में स्टूडेंट्स संग टीचर्स ने गायन व नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति दी। कृष्णकांत, संध्या, अंशिका, तान्या, नमिता, निशा, दीपिका, विवेक व यूनुस ने तरह-तरह के नगमो और प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। “मेरे घर राम आए हैं…” पर सुहासी, अंजली वर्मा, अंजली गौतम और आदर्श ने शानदार प्रस्तुति दी। विजयभव पर करण, रवि एवं तेरी मिट्टी में मिल जावा पर प्रियांशी, शिवानी और प्रियांशु ने खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

वहीं सांस्कृतिक संध्या में स्नेहम सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष अनीता वर्मा, सचिव कमलेश चंद्र के संयोजन में रेनबो सोसायटी के साथ ही अन्य बच्चों ने राम भजन व देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सदस्य सुनील वर्मा, पारुल, राजेश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

आरबीएस एकेडमी व रेनबो सोसाइटी के बच्चों ने प्रभु श्रीराम पर आधारित उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू… पर ट्वीशा, यागवी, ताशवी ने शानदार नृत्य किया। श्रिया वर्मा, अपूर्वा पाण्डेय व आस्था पांडेय “देश मेरा रंगीला…” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना व स्नेहम सेवा संस्थान की अध्यक्ष अनिता वर्मा ने कलाकारों के साथ ही समाजसेवियों व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विजय गुप्ता व शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष व महोत्सव आयोजक डॉ. अमित सक्सेना, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आशीष कनौजिया, वेद श्रीवास्तव, वेद रत्न श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सक्सेना, राजेश राज गुप्ता, शैलेन्द्र मोहन, रोमा श्रीवास्तव, शशांक सक्सेना, मंजूषा श्रीवास्तव, नीमा पंत, रुपाली श्रीवास्तव, रुबीराज सिन्हा, ज्ञान तिवारी, अनीता वर्मा, सुनील वर्मा, मुकेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।