Thursday , September 19 2024

श्रीराम जन्मभूमि दर्शन के लिए लखनऊ से अयोध्या तक मुस्लिम मंच की पदयात्रा शुरू

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्र की एकता अखंडता एवं विश्व बंधुत्व भाईचारा बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित संगठन है। मंच ने सदैव राष्ट्र की अखंडता के लिए धारा 370 हो या फिर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में तीन तलाक का मुद्दा रहा हो या फिर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण की बात रही हो, ऐसे राष्ट्र उपयोगी मुद्दों पर मंच ने डॉ. इंद्रेश कुमार (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) के दिशा निर्देशन में कार्य किया। आज वही जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है तब मुस्लिम समाज एवं मुस्लिम मंच के लोग भी अपने आराध्या से मिलने के लिए आतुर हैं और संपूर्ण भारत से आने वाले हैं। उनका कहना है की पूजा पद्धति बदलने से पूर्वज नहीं बदलते। जिसका शुभारंभ गुरुवार को लखनऊ से अयोध्या के लिए ठाकुर राजा रईस के नेतृत्व हो चुका है। मुस्लिम पदयात्रा बाराबंकी में पहुंच चुकी है। दूसरा विश्राम 26 जनवरी को ही कोटवा सड़क रैन बसेरा में रात्रि विश्राम होगा। तीसरे दिन 27 जनवरी को फिर 25 किमी चलकर बेलसर चौराहा रुदौली में, चौथे दिन 28 जनवरी को 25 किमी पैदल चलकर सोहावल चौराहा, मोहनबिहारी हाल में विश्राम करेंगे। 29 जनवरी को प्रातः काल अयोध्या के  लिए प्रस्थान करेंगे। अयोध्या में रात्रि विश्राम होगा और 30 जनवरी को सभी मुस्लिम भाई श्री राममंदिर का दर्शन करेंगे।