Saturday , January 11 2025

AKTU के छात्रों ने सुना पीएम मोदी का नमो नव मतदाता संवाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में शिक्षकों संग छात्र-छात्राओं ने नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम को सुना। विश्वविद्यालय सभागार में बड़े प्रोजेक्टर पर पीएचडी, एमटेक, फॉर्मेसी और मैनेजमेंट के छात्र शिक्षकों संग संवाद का हिस्सा बने। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहाकि नए मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग कर देश के उन्नति का भागीदार बनना चाहिए। इस दौरान डॉ. अनुज कुमार शर्मा, डॉ. विनय चतुर्वेदी, डॉ. गजेंद्र गुप्ता, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. वर्षा शुक्ला, शेफाली सिंह, आरजू गुप्ता, अनुराग चौबे सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।