Tuesday , September 10 2024

हिंदू महासभा : तमिलनाडु से रामनगरी जा रहे रामभक्तों ने लक्ष्मण नगरी में निकाली छतरी यात्रा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यूपी के साथ ही विभिन्न राज्यों से भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हिन्दू महासभा तमिलनाडु इकाई के बैनर तले रामनगरी जा रही छतरी यात्रा बुधवार रात लक्ष्मण नगरी पहुंची। जहां गुरुवार को हिन्दू महासभा तमिलनाडु इकाई ने तमिलनाडु से हनुमानगढ़ी अयोध्या जा रही छतरी यात्रा कबीर आश्रम कुर्सी रोड से पुराना हनुमान मन्दिर अलीगंज तक निकाली।

यात्रा में शामिल रामभक्त काफी उत्साहित दिखे और भजनों पर झूमते नजर आए। जगह जगह रामभक्तों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कबीर आश्रम से शुरू हुई यात्रा गुडंबा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, गुलाचीन मंदिर, मामा चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई पुराना हनुमान मंदिर पहुंची। जहां रामभक्तों ने पवनसुत के दर्शन किए। यह यात्रा शुक्रवार सुबह रामनगरी रवाना होगी और अयोध्या हनुमानगढ़ी पहुंच कर समाप्त होगी। 

हिन्दू महासभा तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में निकाली गई इस शोभायात्रा में आत्माराम दुबे, कमलेश जी महाराज, हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, संजय श्रीवास्तव, शिशिर चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, चंद्रमौली शुक्ला सिद्धार्थ दुबे, ओम शुक्ला, प्रदीप जायसवाल, मोहित लोधी, सरिता यादव, गौरव शुक्ला सहित उत्तर प्रदेश हिन्दू महासभा के प्रमुख वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

बीते आठ वर्षो से चेन्नई से हनुमानगढ़ी अयोध्या तक निकाली जा रही इस यात्रा में शामिल दर्जनों तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकालकर क्षेत्र का माहौल राममय कर दिया। हिन्दू महासभा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष रमेश बाबू ने बताया कि यह यात्रा श्री राम मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ शुरू की गई थी। राम मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यह यात्रा पहली बार अयोध्या पहुंच रही है, जो काफी गर्व की बात है। रमेश बाबू ने बताया कि यह यात्रा आगे भी प्रतिवर्ष अनवरत जारी रहेगी।