Friday , January 10 2025

नेताजी सुभाषचंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने मनाई सुभाष जयंती

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई। सीतापुर रोड स्थित मां वैष्णो गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैप्टन सरोज सिंह, कर्नल शिवबालक सिंह, सूबेदार मेजर एएस यादव, सूबेदार कृष्णपाल सिंह, फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय की पार्षद प्रियंका बाजपेई और एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने पंक्तियों को सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी ने अतिथियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेई, डॉ. अजय प्रसून, मधु पाठक, मांझी प्रमोद शुक्ला आजाद, प्रेम शंकर शास्त्री, प्रतिभा श्रीवास्तव, उमा, लखनवी पंडित बे अदब लखनवी, प्रवीण पांडे आवारा, रामराज भारती, नीलू वैश्य, मीना पांडे, सुमन शुक्ला, हरिहर वर्मा, पंकज मिश्रा, विनय शुक्ला, सुरेश चंद्र शुक्ला एडवोकेट, छोटे महाराज, पिंकी पचौरी सहित कई विभूतियां शामिल थी।