Friday , January 10 2025

धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती, लिया ये संकल्प

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में पराक्रम दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सुभाष चंद्र बोस जी के जय हिंद के नारे से महाविद्यालय का प्रांगण गुंजायमान हो गया। महाविद्यालय की छात्रा एवं पूर्व एनसीसी कैडेट शांभवी मिश्रा ने नेताजी को याद करते हुए अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉक्टर विशाल प्रताप सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व एवं उनके द्वारा देश को समर्पित कृतित्व को समझाते हुए बड़े ही सारगर्भित वक्तव्य से प्रांगण में उपस्थित छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। अंत में प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम को याद करते हुए छात्राओं को उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। उनके भारत मां को दिए बलिदानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अरविंद एवं डॉक्टर श्रद्धा द्विवेदी, रेंजेस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी के साथ महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ता में उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस एवं रेंजर्स इकाई के साथ महाविद्यालय की लगभग 120 छात्राओ एवं समस्त प्राध्यापक गणों ने प्रतिभाग करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके पराक्रम को याद किया।