उत्तरायणी कौथिंग : गायन प्रतियोगिता संग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिंग -2024 के तीसरे दिन मंगलवार को प्रथम स़त्र में गायन, एकल गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। एकल के आयु वर्ग 3 से 8 वर्ष में प्रथम स्थान कु. कृतिका राज, द्वितीय स्थान कु. आनायषा जैन व तृतीय स्थान मास्टर ईवान आनन्द एवं सांत्वना स्थान कु. आध्या शर्मा ने हासिल किया। 09 से 13 आयु वर्ग में प्रथम कु. सारा आनन्द, द्वितीय मास्टर देवेन्द्र सिह, तृतीय कु. हर्शिता काण्डपाल, सांत्वना मास्टर देवांश, 13 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम आरती जयसवाल, द्वितीय कु. फाल्गुनी लोहुमी, तृतीय नम्रता मिश्रा सांत्वना कु. कनिका तिवारी व गीता यादव रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में जीसी बहुगुणा व कैप्टन भावना गुरूरानी रही। वही प्रतियोगिता प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा के देखरेख में संम्पन हुआ।

कवि सम्मेलन में घनानन्द पाण्डेय मेघ, ज्ञान पंत, हरीश बडोला, कौस्तुभ आनन्द चन्दोला, नारायण दत्त पाठक, मनमोहन बाराकोटी, गिरीश बहुगुणा, गुकुल उप्रेती, गिरीश उपाध्याय, हिमानी जोशी व राधा बिष्ट ने काव्य पाठ किया।

वही कौथिग स्थल पर प्रतिदिन डा. एस दास (डायरेक्टर सन राइज मेडिकेयर) एवं डा. बीएस नेगी (चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी) के सहयोग से निःशुल्क कैम्प चल रहा है। कैम्प में प्राची, प्रवेश, अधवेश भी सहयोग कर रहे हैं। सांयकालीन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी, महासचिव महेन्द्र सिह रावत, मीडिया प्रभारी व सचिव हेमंत सिह गड़िया एवं सह प्रभारी भुवन पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता में गोमती नगर शाखा, जौहार सांस्कृतिक संगठन विकास नगर, कूर्मांचल नगर, तेलीबाग रामलीला समिति ने प्रतिभाग किया। वहीं उत्तराखण्ड से आये सांस्कृतिक दल श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति खटीमा उघमसिह नगर के कलाकारों ने दल नायक राजेन्द्र मेहता के नेतृत्व में धमाकेदार प्रस्तुति से पर्वतीय छटा बिखेरी।