लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय एकता समिति द्वारा जरूरतमंद लोगो को गरम कपडे़ वितरित किये गये। समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह विष्ट ने बताया कि समिति सदैव सामाजिक कार्यो के लिए तत्पर रहती है। पूर्व में भी समिति के कई जनहित के कार्य किये है, आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

समिति के महासचिव हेमंत सिह गडिया ने बताया कि संस्था हमेशा से जनजागरूकता व सामाजिक कार्य करती रही है। जैसे बच्चों को उनकी प्रतिभा अनुसार मंच देना हो या वृक्षारोपण, कोविड के दौरान वैक्सीनेशन कैम्प लगाना हो ऐसे अनेक कार्य करती रहती है।

जरूरतमंदों को गरम कपड़े वितरित करने में समिति के सदस्य हरपाल सिह गडिया, चंद्रशेखर तिवारी, गोपाल गैलाकोटी, नवीन बिष्ट, अनामिका बिष्ट, पूनम मेहरा, प्रियंका सिह, ललित सिह, जानकी देवी सहित अन्य सामाजिक कार्यकता उपस्थित रहें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal