Sunday , February 23 2025

AKTU : टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय द्वारा एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कि कुलसचिव रीना सिंह भी उपस्थित रहीं। टैबलेट पाकर एमबीए छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कुलपति ने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।