Saturday , January 11 2025

डालीगंज में जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डालीगंज स्थित मोतीचंद्र की गद्दी परिसर में लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने शीत लहर से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं के तहत डालीगंज निरालानगर वार्ड के अंतर्गत पांच सौ से अधिक वृद्ध, असहाय, जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अंकित मिश्रा ने कहाकि शहर के सभी जगहों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जा रहा है। सदर नायब तहसीलदार सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में बढ़ती ठंड, शीत लहर से बचाव के लिए कंबल वितरण का काम असहाय जनों के लिए जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, सतीश वर्मा, श्री माधव मंदिर महामंत्री अनुराग साहू, संदीप वर्मा, शैलेंद्र, नैमिष सोनी, अनिल अग्रवाल, योगेंद्र नाथ पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।