बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आंग्ल नववर्ष के द्वितीय दिवस मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के द्वारा निफा एवं रेडक्रॉस और स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
शिविर के मुख्य संयोजक, आयोजक जिले में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आज के शिविर में इतनी ठंड एवं विपरीत मौसम के बावजूद 08 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिनमें स्वयं आलोक अग्रवाल द्वारा 29वीं बार रक्तदान किया गया। अन्य रक्तदानियों में आशीष अग्रवाल, पूजा वर्मा, हेमा जायसवाल, अबरार अहमद राजू, अभिषेक पांडेय, अविनाश कुमार पांडेय एवं गुरुअंश सिंह शामिल रहे। सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ. प्रभात त्रिपाठी, एलटी सीपी श्रीवास्तव, एलटी अशोक पांडेय, एलटी सोनम तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, काउंसलर हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।