Sunday , February 23 2025

डिप्टी सीएम ने किया उत्तर प्रदेश एमएसएमई और खुदरा एक्सपो.23 का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को दयाल कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश एमएसएमई और खुदरा एक्सपो.23 का शुभारंभ किया। इसमें 75 प्रदर्शनकर्ताएं अपने व्यापार और उत्पादों का प्रदर्शन कर रही थीं। डिप्टी सीएम ने बताया कि यूपी सरकार कैसे एमएसएमई को समर्थन प्रदान कर रही है और युवा उद्यमियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कैसे लाभान्वित कर सकते हैं। 

मुकेश बहादुर सिंह (इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ कॉमर्स) के चेयरमैन ने यूपी में एमएसएमई व्यापार को प्रोत्साहित करने और इसके बड़े बाजार का लाभ उठाने के लिए अपने विचार साझा किए। अनुराग पांडेय (‘गेट ए फ्रैंचाइज’ के सहसंस्थापक) ने बताया कि एक्सपो ने 3 वर्षों में कैसे विकसित हुआ है और इसने 200+ उद्यमियों को बनाया है।प्रांशु चौरासिया, चेतन श्रीवास्तव, कमल किशोर और अन्य कई महत्वपूर्ण व्यापारी भी इस एक्सपो में भाग लेने में सक्रिय रूप से शामिल थे। यह एक्सपो 2 दिनों के लिए है और पहले दिन लगभग 4000 लोगों ने उपस्थिति दी।