Monday , December 9 2024

फीनिक्स यूनाइटेड आलमबाग में क्रिसमस कार्निवल के जश्न और शॉपिंग की धूम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग में 11 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक एक भव्य क्रिसमस कार्निवल का आयोजन हो रहा है। फेस्टिव सीजन और शॉपिंग के शौकीनों के लिए यह कार्निवाल एक विशेष अवसर लेकर आया है।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कार्निवाल को लेकर उत्साह साझा करते हुए बताया, “हम अपने क्रिसमस कार्निवल के साथ क्रिसमस की खुशियाँ मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ये सिर्फ शॉपिंग के लिए ही खास मौका नहीं है, यह एक खास मौका है फेस्टिव सीजन को अपने लिए यादगार बनाने का। यह क्रिसमस कार्निवल हर किसी के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल ऑफर कर रहा है, चाहे वो नवीनतम फैशन हो या परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट।”

इस दौरान मॉल आकर्षक वर्कशॉप्स की एक श्रृंखला भी आयोजित कर रहा है, जो सभी उम्र के लोगों को भरपूर फेस्टिव मनोरंजन प्रदान करेगा। शॉपर्स क्ले सांता मेकिंग, कप और केक मेकिंग और ट्री डेकोरेशन जैसी गतिविधियों वाली वर्कशॉप्स में अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं। 23 से 25 दिसंबर मॉल में सांता मीट एंड ग्रीट इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चे और बड़े सांता क्लॉज़ से अपनी विश साझा कर यादगार पलों को सेल्फी के माध्यम से संजो सकते हैं।

फेस्टिविटी के आनंद को और भी बढ़ाते हुए फीनिक्स यूनाइटेड 24 दिसंबर एक ट्रॉन लाइट शो आयोजन करेगा है। इस शो के माध्यम से दर्शकों शानदार लाइट शो का आनंद मिलेगा जो उनके हॉलीडे सीजन को और भी रोमांचक बना देगा।

मॉल में आने वाले संगीत प्रेमी 24 दिसंबर की शाम को रॉक बैंड प्रदर्शन के साथ आनंद ले सकते हैं। क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को क्रिसमस परेड के साथ आयोजित की जाएगी। इन आयोजनों के अलावा 25 दिसंबर शॉपर्स को स्नोमैन के बनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें शॉपर्स अपना खुद का स्नोमैन बनाकर क्रिसमस के पर्व का पूरा आनंद लेंगे।

कार्निवल के दौरान 2,999/- से ज्यादा की खरीद करने वालों को व्हील स्पिन करने का मौका मिलेगा, जिसके माध्यम से वे रोमांचक उपहार जीत सकते हैं। पैंटालून, मैक्स, जूडियो, मार्क्स एंड स्पेंसर, ओनली, जैक एंड जोन्स, लेविस, स्केचर्स, जॉन प्लेयर्स, टर्टल, ली कूपर और कैंपस जैसे लोकप्रिय ब्रांड के साथ निश्चित ही फीनिक्स यूनाइटेड क्रिसमस कार्निवल में शॉपिंग का मजा दोगुना होने जा रहा है।