Thursday , December 26 2024

लखनऊ उत्तर के जानकीपुरम वार्ड प्रथम पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

अखण्ड भारत की परिकल्पना को पीएम कर रहे साकार, देश बन रहा आत्मनिर्भर : एके शर्मा

● पीएम आवास योजना शहरी के 10 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित

● पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों को 2.60 लाख रूपये ऋण के दिये गये चेक 

● उज्जवला योजना के तहत 05 लाभार्थियों को दिया गया गैस सिलेण्डर और चूल्हा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत बन जायेगा। मोदी जी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शुरूआत कर दी है और इसके लिए गरीबों, वंचितों, समाज के सबसे पिछड़े व हासिये पर रहने वाले लोगों को सुविधा सम्पन्न बनाने की शुरूआत की गयी है। इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया जा रहा है। गुरुवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जानकीपुरम वार्ड प्रथम में स्थित प्रभात चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के संकल्पों को साकार करने के लिए ही उनकी प्रेरणा से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत 15 नवम्बर, 2023 से की गयी और यह 26 जनवरी, 2024 तक देश के कोने-कोने में करोड़ों लोगों तक पहुंचेगी तथा देशवासियों में राष्ट्रप्रेम, देशभक्ति, संस्कृति एवं शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव के साथ आपसी भाईचारा का संचार करेगी। साथ ही गरीबों, वंचितों एवं पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। मोदी जी की नीतियों से देश व प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है। साथ ही गरीबों, वंचितों के जीवन में बदलाव भी आ रहा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी अखण्ड भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे और उनके नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर बन रहा है। पूर्वांचल के राज्यों में विदेशी घुसपैठ से समस्या थी जिसका समाधान हुआ। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी देश में दवाईयों, वैक्सीन किट, मास्क आदि को बनाकर आत्मनिर्भर बना। यहॉ तक कि अपने देश की बनी कोरोना की दवा को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ली थी। कभी सैनिकों के साजो सामान, यूनिफार्म, जूते, चश्मा, टार्च आदि विदेशों से आता था आज देश में ही बनाया जा रहा है। 

एके शर्मा ने कहाकि लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी न होने से पात्र लोग इसका लाभ नहीं ले पाते। ऐसे लोगों को जानकारी देने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए ही मोदी जी के संकल्प से ही विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गयी है। जिसमें घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्रों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आवास आदि से लाभान्वित भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का संकल्प लिया और 05 वर्ष मुफ्त अनाज देने की गारण्टी ली है। इसके पहले फूड कारपोरेशन आफ इंडिया के गोदामों में लाखों मीट्रिक टन अनाज सड़ जाता था लेकिन गरीब तक नहीं पहुंचता था। एक वर्ष में इतना अनाज सड़ जाता था कि इससे हम बिहार व पूर्वोत्तर के राज्यों को एक वर्ष तक तथा उ0प्र0 राज्य को छः माह तक खाना खिला सकते थे। लेकिन मोदी जी ने गरीबों को भरपेट भोजन दिया। विकसित भारत बनाने का यह उनका पहला कदम है। आने वाली पीढ़ियों को बेहतर सुविधायें और स्वच्छ वातावरण मिले मोदी जी ऐसा विकसित भारत बनाना चाहते हैं, यही विकसित भारत की संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में पहुंचाने के लिए बिना किसी भेदभाव, जातिवाद के सबका साथ, सबका विकास को पूरा कर रहे। देश की वैश्विक छवि बदली है देशवासियों का विश्व में सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में 75 वर्षों के शासनकाल में विकसित भारत की गारण्टी सिर्फ मोदी जी ने दी है। देश में चारो ओर खुशहाली और विकास का माहौल है। विपक्षी तो सिर्फ अपने परिवारों का ही भरण-पोषण करने के लिए राजनीति कर रहे हैं। मोदी जी ने परिवारवाद की इस राजनीति को खत्म कर रहे अभी तीन प्रदेशों में मुख्यमंत्री बनाये गये, जिनके बारे में पहले से कोई नहीं जानता था कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। 

एके शर्मा ने कहा कि समाजवादियों के समय में प्रदेश में बोया गया बबूल अब कांटे की तरह चुभ रहा है। बबूल का मतलब महंगी दामों में बिजली खरीदने का किया गया अनुबंध, नौकरियों में भाई भतीजावाद व योग्यता की कद्र न करना, कार्मिकों के भविष्य निधि का घोटाला आदि से मतलब है। 

उन्होंने संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिये। जिसमें मनीष वर्मा, कृपाशंकर मिश्रा, अनुज मिश्रा, प्रीति, मीरा, रामचरन गौतम, गीता गौतम, कमला, श्रवण, उमेश कश्यप हैं। इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजनातंर्गत 10 लाभार्थियों को 2.60 लाख रूपये का ऋण के चेक दिये, जिसमें नीलिमा माथुर, शीला सिंह, शशि पाण्डेय, मोहनी राजपूत, उपेन्द्र यादव, गायत्री गोस्वामी, हर्षित शुक्ला, अमित कुमार मिश्र, जावेद, विनीता को 10 हजार से 50 हजार रूपये तक के विभिन्न बैंकों के चेक दिये गये। साथ ही उज्जवला योजना के तहत 05 लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर और चूल्हा भी वितरित किया गया। नगर विकास मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को देश को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने, देश की संस्कृति विरासत पर गर्व करने तथा देश के शहीदों व सैनिकों का सम्मान करने, देश के प्रति प्रेम व देश की एकता, अखण्डता को बनाये रखने के साथ अच्छे नागरिक बनने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद निशा तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, लाला लाजपतराय वार्ड के पार्षद राघवराम तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, घनश्याम अग्रवाल, अभिषेक खरे, महिला मोर्चा मण्डल की अध्यक्ष दिव्यांशी शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।